Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

झंडा लगाओ अभियान में विधायक जय चौबे को जगह जगह मिला है अपार जनसमर्थन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर झंडा लगाओ सरकार बनाओ अभियान के तहत बुधवार को सपाइयों की टोलियों ने विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जगह-जगह पार्टी के झंडे लगाए। इस दौरान विधायक जय चौबे ने खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांव में जन चौपाल के माध्यम से लोगों से 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की कार्यक्रम के दौरान विधायक जय चौबे के साथ उनके हजारों समर्थक उनके इस अभियान में सम्मिलित रहे। खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के चकदही में जन चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक जय चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है जिसकी नीतियों से त्रस्त होकर मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मौजूदगी मे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया हूं अपने कार्यकाल में क्षेत्र में सामर्थ्य के हिसाब से विकास करने का काम किया हूं जनता से आशीर्वाद लेते हुए जय चौबे ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार हुआ तो क्षेत्र का बचा हुआ विकास पूरी तरीके से करने का काम करूंगा। उन्होंने मंच के माध्यम से लोगों से अपील की कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं ताकि उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके।लोगों को सपा की नीतियों के बारे में बताया। विधायक जय चौबे ने कहा कि जनता इस सरकार से परेशान है और सपा की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा, हनुमानगढ़ी तितौवा खलीलाबाद के महंत हरि नारायण उपाध्याय उर्फ गुड्डू बाबा,अरविंद पाण्डेय, सेमरियावां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, पंकज शर्मा, अजय पांडेय, कृष्णकांत शर्मा, मुन्नू चौबे, सत्येंद्र पाठक, रामाशीष यादव, शंकर यादव, राम जी प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।