Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड के समापन समारोह में एएच एग्री इंटर कॉलेज दुधारा पहुंचे सदर विधायक जय चौबे

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)जिले के दुधारा में स्थित आज एएच एग्री इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार में मुख्य अतिथि के रुप में खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे को आमंत्रित किया था वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव पहुंचे थे कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के साथ उनके हजारों समर्थकों का विद्यालय परिवार ने फूल माला पहनाते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे ने स्काउट गाइड में लगे शिविर का अवलोकन करते हुए छात्र छात्राओं को बेहतर प्रस्तुति के लिए बधाई दी कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने सदर विधायक जय चौबे और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के हाथों मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करवाया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं और जनता के हुजूम को संबोधित करते हुए विधायक जय चौबे ने कहा कि उजियार की जनता के सुख सदा के लिए अपने विधायक की कार्यकाल में निरंतर विकास करने का काम किया हूं अगर एक बार फिर से जनता ने उनको मौका दिया तो उजियार क्षेत्र के सभी विद्यालयों को चकाचौंध बनाने का काम करूंगा। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के दुधारा में स्थित एएच एग्री इंटर कॉलेज का है जहां पर तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि के रुप में खलीलाबाद से सदर विधायक सपा नेता दिग्विजय नारायण जय चौबे को आमंत्रित किया था अपने हजारों समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे विधायक जय चौबे ने कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक जय चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और सेमरियावां के ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद सहित विधायक जय चौबे के समर्थकों का विद्यालय परिवार ने फूल माला पहनाते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। समापन समारोह में पहुंचे विधायक जय चौबे ने स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन करते हुए बेहतर प्रस्तुति के लिए छात्र छात्राओं सहित विद्यालय परिवार को बधाई दी इस दौरान बेहतर प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विधायक जय चौबे ने मंच के माध्यम से लोगों से अपील की कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं और प्रदेश को विकास की तरफ अग्रसर करें। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक सहित सभी अध्यापक कर्मचारी और क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।