Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

बस्ती।संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय वेदपुर नचना,विकास क्षेत्र दुबौलिया में जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी,बताया कि बस्ती जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति की देख रेख में स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है उपस्थित शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक, अभिभावक एवं रसोईया सहित बच्चों से भी अपील किया गया कि सभी लोग अपने अपने घर में और पड़ोस में भी इस बात को जरूर बताएं कि प्रत्येक व्यक्ति का वोट डालना जरूरी है, मौके पर प्रधानाध्यापक लल्लन चंद्र तिवारी, स्काउट मास्टर मनोज कुमार, कब मास्टर अरुण कुमार सिंह, फ्लॉक लीडर वंदना सिंह, गाइड कैप्टन प्रीति सिंह, राम प्रताप सिंह जितेंद्र यादव, अनीता देवी,ब्लाक व्यायाम शिक्षक रमेश कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।