Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

उनियार घाट पर हुई सरयू आरती में उमड़ी श्रद्धा, दीपक से प्रकाशित हुआ उनियार घाट

दुबौलिया/बस्ती।अशोक तिवारी के संयोजन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की देर शाम उनियार घाट पर सरयू नदी की आरती हुई। लोगों ने सरयू नदी को प्रदूषण मुक्त कराने का शपथ लेने के साथ ही पवित्र सरयू से महामारी के अंत और सुखद जीवन की प्रार्थना किया। कार्यक्रम के आरम्भ में सरयू की स्वच्छता के लिये अशोक तिवारी ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। सहित हजारों की संख्या में लोग सरयू आरती के साक्षी बने।
महिलाएं, बच्चे, पुरुष इस पल के साक्षी बने। इस दौरान मंगलगान हुआ और दीप जलाकर नदी की आरती उतारी गई। सैकड़ों हाथ सरयू की अस्मिता बचाने को आगे आए। कुछ ही पल में समूचा घाट जगमगाने लगा। इस दौरान हर किसी ने पौराणिक धरोहर सरयू को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम की तैयारी सप्ताह भर पहले से ही चल रही थी। शाम समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों, प्रबुद्धजनों एवं महिलाओं का तांता लगने लगा। कुछ ही देर में अच्छी खासी भीड़ यहां एकत्र हो गई। आयोजकों ने सरयू आरती के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। यह नदी पौराणिक धरोहर है। नदी को प्रदूषणमुक्त रखना होगा। इसके लिए आरती के जरिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। बाद में मंगलगान हुआ और उपस्थिति लोगों के माथे पर तिलक लगाया गया। शाम ढलने के वक्त घाट पर लोग कतारबद्ध हो गए। हर कोई हाथ में फूल और दीपक के साथ आरती गाने लगा। पूरा क्षेत्र दीपक के प्रकाश से जगमगाने लगा। बीच-बीच में देवी-देवताओं के जयकारों का उद्घोष भी हुआ। जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इस दौरान गंगा आरती की तर्ज पर लोगों ने कुशल क्षेम की मन्नतें भी मांगी। आयोजक अशोक तिवारी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा इस मौके पर शैलेंद्र प्रताप सिंह,निखिल दूबे ,प्रदीप तिवारी,राजेंद्र सिंह,सूर्य प्रताप,अमित दूबे