Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

तीन दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण यूपीएस सेकेंडरी स्कूल मुंडेरवा में संपन्न

मुंडेरवा/बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट /गाइड जिला संस्था बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण यूपीएस सेकेंडरी स्कूल मुंडेरवा में संपन्न हुआl प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को तमाम तरीके के ज्ञान से आत्मसात कराया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में मुंडेरवा नगर पंचायत के भावी चेयरमैन प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ उर्फ दरोगा जी रहे l इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों में इस तरह के विशेष कार्यक्रम होने चाहिए l जिससे बच्चों में मानसिक विकास होता रहे l उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और शरीर तभी स्वस्थ होता है जब बच्चे स्काउट/ गाइड के कार्यक्रमों को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारते हैं। उन्होंने कहा कि निसंदेह इस प्रकार के प्रशिक्षण के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। क्योंकि व्यायाम के द्वारा ही शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ होता है ।उन्होंने बच्चों को इस प्रशिक्षण को अपने व्यवहारिक जीवन में भी उतारने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्काउट/ गाइड हमें जीवन जीने की कला को सिखाता है जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है।विद्यालय प्रधानाचार्य ने समस्त आए आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया l जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार संचालन ट्रेनिंग काउंसलर राम कुमार निषाद ने किया l ट्रेनिंग काउंसलर राजन शर्मा और शबनम कुरेशी ने बच्चों को टेंट हॉट और गांठ – बंधन के बारे में बताया l विद्यालय की गाइड कैप्टन श्रीमती अलका त्रिपाठी जी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा कीl इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के अध्यापक मुकेश चौधरी, सोहनलाल सर, शिवम सर और सर्वेश आदि का सराहनीय योगदान रहा।