Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

बीआरसी केन्द्रों पर हक के लिये गरजे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन

बस्ती । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बस्ती सदर के बीआरसी केन्द डिलिया पर धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन नीति बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। संघ के बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष शैल शुक्ल के संयोजन में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत कुमार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुये शैल शुक्ल ने पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने, संविदा शिक्षकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईया, आंगनवाडी, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकार आदि का स्थायीकरण नहीं किया जा रहा है। ब्लाक मंत्री विजय प्रताप वर्मा ने कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियोें की मांगे जायज है, इसे व्यापक हित में तत्काल सरकार स्वीकार करें अन्यथा आगामी 27 दिसम्बर को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन धरना देकर आन्दोलन तेज किया जायेगा।
बीआरसी केन्द डिलिया पर आयोजित धरने को मुख्य रूप से कन्हैयालाल भारती, कृष्ण बहादुर पाल, विनोद गौतम, सरिता पाण्डेय, पुष्पलता पाण्डेय, माधुरी सिंह, मनोरमा सिंह, सुषमा सिंह, मधुलिका सिंह, परणिता सिंह, आशुतोष शुक्ल, राघवेन्द्र पाण्डेय, सचिन शुक्ल, राम कृष्ण पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि शिक्षक, कर्मचारियों की उपेक्षा को सरकार बंद करे और मांगों को स्वीकार कर पुरानी पेंशन नीति बहाल किया जाय। धरने में बड़ी संख्या के बीच जुटे शिक्षकों में साधुशरण, रूक्मिणी पाण्डेय, सीमा, सैय्यदा नाहिद, आनन्द शुक्ल, किरन, रेखा चौधरी, वंदना मिश्र, आभा श्रीवास्तव, प्रेम शीला, प्रवीण पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।