Thursday, July 4, 2024
हेल्थ

आज 2216 व्यक्तियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट

-जनपद में मात्र एक एक्टिव केस

देवरिया (गुरूमीत सिंह)सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के सक्रिय रोक-थाम हेतु नियमित रूप से संदिग्ध व्यक्तियों का परीक्षण किया जाता है। आज एंटीजन से 893, आरटीपीसीआर से 1323 कुल 2216 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें आज कोइ केस पाजिटिव नही पाये गये। आज जनपद में मात्र 01 एक्टीव केसेज हैं। आज तक 10,54,341 केसेज का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके सापेक्ष 20,228 व्यक्तियों का रिर्पोट पाजिटिव पाये गये हैं, तथा पाजिटिव कंसेज के सापेक्ष 4,21,675 व्यक्तियों का कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराया गया।
सीएमओ ने कोविड टीकाकरण के सम्बंध में बताया कि जनपद देवरिया में कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 17,08,431 पंजीकृत लाभार्थियों में से 17,08,431 को प्रथम डोज तथा 9,58,162 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। 18-44 वर्ष आयु के 15,43,679 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 10,64,563 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 5,39,471 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से एव 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 7,38,157 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 6,20,382 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 395,520 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है। कल कुल 15,392 लाभार्थियों को कोविड टीकारण किया गया।
सीएमओ ने डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोग के बारे में बताया कि आज समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो से प्राप्त फीवर केसेज की संख्या 134 है जिसमें 15 वर्ष से कम 71 तथा 15 वर्ष से अधिक 63 मरीज चिन्हित किये गये 01 मरीज का ईलाज स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। अन्य सभी मरीज उपचारित है।
01 जनवरी 2021 से जे०ई० के कुल 20 मरीजो की पुष्टि की गयी है सभी मरीज उपचारित है। इसी प्रकार डेगू के अब तक 63 मरीजो की पुष्टि हुयी है सभी मरीज उपचारित हैं। मलेरिया के अब तक मात्र 02 केस मिले है सभी मरीज उपचारित है। कालाजार के 29 है जिनमें से 13 वी०एल० (विसरल लीशमैनियासिस) तथा 16 पी०के०डी०एल० (पोस्ट कालाजार डर्मल लीशमैनियासिस) के हैं सभी उपचारित हैं। ए०ई०एस० के भर्ती रोगियों में जाँच उपरान्त 123 स्क्रबटाइफस के रोगी मिले है सभी उपचारित है। लेप्टोस्पाइरोसिस को कोई भी मरीज नहीं मिला ।