27 साल की उम्र में एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन
नई दिल्ली। बॉलीवुड से एक के बाद एक आ रही बुरी खबरों के बीच शुक्रवार देर रात फिल्म जगत में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। मिष्टी मुखर्जी काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं, डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह दोनों किडनी का फेल होना बताया है। मिष्टी मुखर्जी के परिवार में सिर्फ उनका भाई और मां हैं, जिन्होंने शनिवार सुबह एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया।
बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाली अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी महज 27 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि कीटो डाइट लेने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इस संबंध में उनके परिवार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं है। उन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।
परिवार के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी कीटो डाइट पर थी जिस वजह से उनकी किडनी फेल हो गई, शुक्रवार देर रात बेंगलुरू में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी की वजह से काफी दर्द का सामना किया। मिष्टी मुखर्जी को खोना बॉलीवुड के लिए दुखद क्षति है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। बता दें कि मिष्टी मुखर्जी के परिवार में अनके भाई और मां के अलावा कोई और नहीं था।
निधन के बाद शनिवार को मिष्टी मुखर्जी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2012 में मिष्टी मुखर्जी फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह साल 2013 में आई फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ के एक गाने में भी वह नजर आ चुकी हैं, इस गाने में मिष्टी मुखर्जी के साथ अभिनेता रजनीश दुग्गल भी नजर आए थे। इस फिल्म में जूही चावला लीड रोल में थीं।
‘मैं कृष्णा हूं’ फिल्म में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ का स्पेशल अपीयरेंस था। इसके अलावा मिष्टी मुखर्जी बॉलीवुड के कई फिल्मों में आइटम नंबर्स भी कर चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी ने बंगाली और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया था। मिष्टी मुखर्जी का नाता विवादों से भी जुड़ का था, साल 2014 में उनका नाए एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट में सामने आया था।