Saturday, May 18, 2024
गोरखपुर मण्डल

“हक की बात-जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन 03 दिसंबर को

देवरिया (गुरुमीत सिंह) जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने बताया है कि महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत माह अगस्त से दिसम्बर 2021 तक की विस्तृत कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन निर्गत किया गया है। कार्ययोजना के अनुरूप 03 दिसंबर को “हक की बात-जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
इस कार्यक्रम में जनपद की ऐसी महिलायें बच्चे जो यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यूनतम 02 घंटे के लिये पारस्परिक संवाद किया जायेगा। जनपद की ऐसी पीड़ितायें गूगल मीट जिसका लिंक https://meet.google.com/rcc-yqxr-puk पर उक्त संबंधी अपनी समस्या प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे के मध्य कर सकेंगी। जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए उप जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार को नामित किया गया है।