Saturday, May 18, 2024
हेल्थ

रोग मुक्त भारत अभियान के तहत एक्यूप्रेशर व प्राकृतिक चिकित्सा प्रति किया जागरुक – प्रो.डॉ नवीन सिंह

बस्ती 25 नवंबर। आजादी के अमृत महोत्सव पर रोग मुक्त भारत अभियान के तहत एवरेस्ट योगा इंस्टिट्यूट योगी डायरेक्टर संजीव त्यागी एवं कविता त्यागी द्वारा आयोजित फेसबुक के माध्यम से नेशनल नि:शुल्क वेबीनार में विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक्यूप्रेशर का बहुत ही महत्व है अगर एक्यूप्रेशर को हम सीख कर अपना उपचार और लोगों का उपचार बहुत आसानी से और सरल और सस्ती चिकित्सा के माध्यम से कर सकते हैं इसको आसानी से सीखा जा सकता है केवल कुछ मर्म बिंदुओं पर दबाव देकर लोगों को इमरजेंसी बिंदुओं का महत्व हर जगह पड़ता है जैसे कोई बेहोश हो जाता है या किसी को मिर्गी आ जाती है या चक्कर आ जाता है तो आप तुरंत नाक के नीचे गड्ढा कान की लटकन एवं पैर के तलवों में दबाव देकर ठीक कर सकते हैं। कान में मच्छर पानी या हवा प्रवेश नाक बंद हो जाना छीके अत्यधिक आना, बस में यात्रा करते समय उल्टी और चक्कर आना, एकाएक आवाज बंद हो जाना अथवा सदमा लगना, कीड़े का काटना या डंक मारना, यात्रा से घबराहट, घुटन भूलने की आदत एकाग्रता की कमी ,समय पर याद ना आना, भूल न पाना, जैसी बीमारियों बिंदुओं का उपयोग करके बिना किसी दवा बिना किसी इंजेक्शन बिना किसी खर्च के तथा बिना किसी साइड इफेक्ट के इस बिंदु पर उपचार देकर अन्य परिस्थितियों से भी निजात पाई जा सकती है। इस वेबीनार के आयोजक कविता त्यागी एवं योगी संजीव त्यागी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रुचि गुप्ता व प्रिया त्यागी एवं देश के सभी प्रदेशों के एक्यूप्रेशर योग प्रेमी एवं प्राकृतिक चिकित्सा से विद्यार्थी जुड़े रहे।