Saturday, June 29, 2024
उत्तर प्रदेश

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में कामना तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

मोदीनगर। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन तेजपाल सिंह त्यागी कुशलपाल सिंह त्यागी मैमोरियल डिग्री कालेज मुरादनगर के सभागार में किया गया । प्रतियोगिता के अंतर्गत मुरादनगर ब्लॉक के चयनित 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया *देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास* विषय पर वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किये। जिसमे कामना तोमर ने प्रथम, कु0 निकिता शर्मा ने द्वितीय एवं कु0 अनू त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में -डा0 गीता त्यागी प्रोफेसर चमेली देवी दुर्गा प्रसाद गर्ल्स डिग्री कालेज सोंदा, डा0 सीमा शर्मा तेजपाल सिंह त्यागी कुशलपाल सिंह त्यागी मैमोरियल डिग्री कालेज, डा0 अमरदीप के द्वारा निष्पक्ष रूप से अपनी भूमिका का निर्वाह किया गया।
जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमे ब्लॉक स्तर के प्रथम तीन विजेताओं को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एक स्क्रीनिंग राउंड के रूप में होती है जिसमे कोई विशेष पुरस्कार नही होता है जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5000 ₹, द्वितीय को 2000 ₹ एवं तृतीय को 1000 ₹ डिजिटल माध्यम से देकर सम्मानित किया जाएगा तथा प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेज जाएगा ।
डा0 सिखा रस्तोगी प्राचार्य के निर्देशन में कार्यक्रम का संयोजन डा0 सीमा शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी किम्मी त्यागी, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रेनू और पूर्व एनवाईवी सुप्रिया चौधरी का सहयोग रहा।