Sunday, January 19, 2025
उत्तर प्रदेश

शादी और सालगिरह की तस्वीर के साथ बनवाएं डाक टिकट, आपको खर्च करने होंगे मात्र 300 रुपए

मेरठ। डाक विभाग को नई पहचान दिलाने के लिए भारत सरकार ने ‘माई स्टांप’ योजना के जरिए एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत आप अपनी यादों को संजो कर रखते थे। यानि, अब अपने जन्मदिन, विवाह और सालगिरह पर भी लोग डाक टिकट जारी करवा सकेंगे। इसके लिए मात्र तीन सौ रुपए ही आपको खर्च करने की जरूरत होगी। तीन सौ रुपए में 12 डाक टिकट आप प्रदेश के किसी भी प्रधान डाकघर में आसानी से बनवा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग में सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

बताते चलें कि डाक विभाग के प्रति लोगों को आ‍कर्षित करने के लिए यह प्रयास शुरू किया गया है। आजकल हर कोई जन्मदिन, शादी, सालगिरह या रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपके जीवन के इन महत्वपूर्ण पलों पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस बारे में मेरठ के डिप्टी पोस्टमास्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, ‘माई स्टांप योजना से अपनी फोटो सहित 12 स्टांप मिलते हैं जिसका शादी, जन्मदिन, तोहफे में देने में इस्तेमाल कर सकते हैं।’ मेरठ के डिप्टी पोस्टमास्टर ने डाक विभाग की ‘माई स्टांप’ सेवा के तहत लोगों के जीवन के खूबसूरत पलों को खूबसूरती से डाक टिकटों पर स्थान दिया जा सकता है और इन पलों को डाक टिकटों के माध्यम से हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सकता है। यह डाक टिकट देश भर में कहीं भी डाक के आदान प्रदान के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट बनवाई जा सकती है। इन डाक टिकटों पर जन्मदिन की शुभकामनाएं, शुभ विवाह, सालगिरह मुबारक और बेस्ट विशेज ऑन योर रिटायरमेंट के साथ तस्वीर लगेगी।