Tuesday, April 29, 2025
बस्ती मण्डल

ग्राम प्रधान ने दिया सफाई झूठा है वायरल वीडियो

बस्ती । बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत निरंजपुर की ग्राम प्रधान सुशीला ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि चकरोड पटाये जाने का कार्य मनरेगा श्रमिकों से कराया जा रहा है, कुछ लोगों ने विरोध में साजिश करके निकट के खेत में चल रहे लोडर मशीन का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ग्राम प्रधान सुशीला ने कहा है कि निरंजपुर निवासी राधेश्याम, पेशकार, राघवराम, इन्द्रजीत आदि नहीं चाहते कि चकरोड़ बने, उन्होने आसपास के जमीनों पर अवैध कब्जा भी कर रखा है। पैमाइश के समय में भी उक्त लोगों ने विरोध किया। इन लोगोें ने काली जी के स्थान, चारागाह, खेल के मैदान, खलिहान सहित लगभग 15 बीघा जमीन पर वर्षो से अवैध कब्जा कर रखा है, विरोध करने पर तरह-तरह का षड़यंत्र करते हैं। वायरल वीडियो से सत्यता का कोई सम्बन्ध नही है।