Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक संजय ने श्रमिकों के 302 पुत्र, पुत्रियों को सौंपा साईकिल, 6 लाख का एफडी

बस्ती । सोमवार को रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली में विधायक निधि से स्थापित एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया। इसी कड़ी में उन्होने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत चयनित श्रमिको के 320 पुत्र, पुत्रियों में साईकिल, वितरण के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रूधौली के परिसर में कक्षा 9 से 12 तक के लिये छात्रावास का भूमि पूजन किया। उन्होने निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत तीन लोगों के परिजनों में क्रमशः दो-दो लाख कुल 6 लाख रूपये की एफ.डी. भेट किया।

कार्यक्रमों में विधायक संजय प्रताप ने कहा कि पिछले साढे चार वर्षो में कोरोना जैसी चुनौती के बीच विकास कार्य जारी रहा। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित जीवन से जुड़े जरूरतों को पूरा कराने के साथ ही जरूरतमंदों को आवास, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। विधायक ने कहा कि दो नगर पंचायतों भानपुर, रूधौली के गठन के साथ ही परिषदीय विद्यालयों को बेहतर बनाया गया। पूरा प्रयास है कि आने वाले वर्षो में विकास खण्ड स्तर पर लघु उद्योगों का जाल विकसित किया जाय जिससे रोजगार के लिये महानगरों में पलायन रूके।
सोमवार को आयोजित विभिन्न कार्यकमों में मुख्य रूप से विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही जयेश प्रताप जायसवाल, मनोज सिंह, महेन्द्र सिंह, विजय उर्फ राजू पाण्डेय, राकेश शर्मा, बेचन प्रसाद, विकास शर्मा के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।