Saturday, June 29, 2024
गोरखपुर मण्डल

सदर विधायक एवं सीडीओ ने इन्फेन्टोमीटर का किया वितरण

देवरिया (गुरुमीत सिंह) शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये इन्फेन्टोमीटर आज सदर विधायक डा सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सदर एवं शहर की कार्यकर्तियों को टाउन हाल आडिटोरियम में प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के विकास व कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने के लिये मोबाइल फोन भी दिया गया है। इन्फेन्टोमीटर से (0-2) वर्ष तक के बच्चों का वजन करने में सुविधा होगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने उक्त अवसर पर कार्यकर्तियों के कार्यों की सराहना की। बताया कि कुल 390 इन्फोटोमीटर इस अवसर पर वितरण किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के के राय ने बताया कि कुल 3018 केन्द्रो पर इन्फोन्टोमीटर का वितरण इसी प्रकार से किया जायेगा।
इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, सीडीपीओ सत्येन्द्र सिंह, अजय नायक, दयाराम, ऋचा पाण्डेय, के के सिंह, गोपाल सिंह, विमल पाल सिंह एवं अपर संख्याधिकारी अवधेश सिंह उपस्थित रहे।