Monday, July 8, 2024
गोरखपुर मण्डल

डीएम ने की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी कार्यो के निष्पादन हेतु विधान सभावार वीडियो अवलोकन टीम गठित

देवरिया (गुरूमीत सिंह)जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी कार्यों के निष्पादन हेतु विधान सभावार वीडियो अवलोकन टीम गठित की है। विधान सभा क्षेत्र रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर एवं बरहज हेतु टीम का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि वीडियो निगरानी टीम द्वारा ली गई वीडियो रिकॉर्डिंग में से वीडियो अवलोकन टीम इन हाउस सीडी तैयार करेगी। वीडियो अवलोकन टीम द्वारा वीडियो निगरानी टीम द्वारा ली वीडियो सीडी रोज देखी जाएगी तथा व्यय से संबंधित मामलों और आचार संहिता से संबंधित मामलों की पहचान की जाएगी और उसी दिन व्यय से अपनी रिपोर्ट लेखाकरण टीम/सहायक व्यय प्रेक्षक की देगी। वीडियो अवलोकन टीम आदर्श आचार संहिता से संबंधित रिपोर्ट/अवलोकन को साधारण प्रेक्षक/रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेंगी। व्यय से संबंधित रिपोर्ट में टीम सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या व उनके प्रचार मंच का आकार, कुर्सियों की संख्या, पोस्टर/बैनर में उद्धरण का आकार, कट-आउट की संख्या और वीडियो में की गई व्यय की अन्य सभी मदो को शामिल करेगी। वीडियो अवलोकन टीम निर्वाचन की घोषणा की तिथि से कार्य करेगी।