Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में रचना मिश्रा सहित दस राज्य स्तर के लिए चयनित

बभनान/बस्ती।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद ,बस्ती द्वारा संस्थान में प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक के. एस. वर्मा के निर्देशन में कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शिक्षण सम्बंधी परिणाम (लर्निंग आउटकम) की संप्राप्ति से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता 2 चरणों में संपन्न की गई, जिसमें प्राथमिक स्तर पर भाषा एवं गणित विषय में 4 अध्यापकों का तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के 6 अध्यापकों का चयन किया गया गौरतलब है कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं को टीएलएम की सहायता से पढ़ाने पर अधिगम और अधिक स्थाई हो जाता है,जिसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा गत 3 वर्षों से प्रत्येक वर्ष में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।प्राथमिक स्तर पर भाषा एवं गणित विषय के लिए तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित,विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के लिए टीएलएम के रूप में पपेट,क्राफ्ट वर्क, सोलर सिस्टम,पहाड़े,गिनती याद करने के लिए आसान टीएलएम,वेस्ट मेटेरियल से निर्मित टीएलएम तथा सम विषम संख्याएं सिखाने के लिए विभिन्न प्रकार के टीएलएम का निर्माण किया गया तथा नवाचार गतिविधि का प्रस्तुतीकरण किया गया प्राथमिक स्तर के भाषा विषय में ज्ञानेश्वर प्रसाद शुक्ल,(रामनगर) तथा महेन्द्र कुमार (कुदरहा ) तथा गणित विषय के लिए रचना मिश्रा (बनकटी ) तथा बाबू नन्दन (रामनगर) विजयी रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित विषय के लिए मो० इमरान (सल्टौआ) तथा संध्या त्रिपाठी (बनकटी) विज्ञान विषय के लिए प्रिया शर्मा (साऊँघाट) तथा भाष्कर दुबे (सल्टौआ) तथा सामाजिक विज्ञान विषय के लिए जगदीश प्रसाद (कुदरहा) तथा इसरार अहमद (रामनगर) को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया।इस प्रतियोगिता के संयोजक गोविंद प्रसाद, प्रवक्ता एवं निर्णायक मंडल में श्रीमती वंदना चौधरी,श्री अलीउद्दीन जी,श्री अजय प्रकाश मौर्य एवं श्री कल्याण पाण्डेय द्वारा प्रतिभागी अध्यापकों का मूल्यांकन करते हुए परिणाम को घोषित किया गया।इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता शशिदर्शन त्रिपाठी,रविनाथ त्रिपाठी, संदीप कुमार, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल एवं डॉ0 भुवनेशरी उपस्थित रही।अंत में उप शिक्षा निदेशक श्री के०एस० वर्मा जी के द्वारा समस्त अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित किया।