Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा-मोती सिंह

बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन प्रदेश के ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सभी संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेलों में भी आगे बढ़ने की अब काफी संभावनाएं हो गई हैं। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार इसको बढ़ावा देकर खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा फुटबॉल को किक करके मैच का शुभारंभ।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने बस्ती में आयोजित खेल महाकुंभ की मुक्त कंठ से सराहना किया है। इससे यह सिद्ध होता है कि बस्ती किसी मामले में कम नहीं है। सांसद खेल कुंभ का बेहतर आयोजन करने करने पर प्रभारी मंत्री ने सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयासों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओलंपिक तथा पैरा ओलंपिक में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया है तथा उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इससे आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी तथा उन्हें खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का अवसर भी मिलेगा।

इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल आयोजन से बस्ती जनपद में नई चेतना जागृत हुई है। विधायक रवि सोनकर ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ राजेश प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ल, अनूप खरे, राजेश पाल चौधरी, एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भावेश पांडे ने किया।

इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने पिछले साढे 4 वर्षों में बस्ती जनपद के विकास पर आयोजित संगोष्ठी का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बस्ती जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। भगवान राम, भगवान शंकर,महर्षि वशिष्ठ, श्रृंगी ऋषि से जुड़े धार्मिक स्थान हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तथा 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण एवं विकास भारत सरकार द्वारा कराया जा रहा है । प्रदेश सरकार द्वारा इनका त्वरित विकास करके पर्यटन क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर स्थान दिलाया जा रहा है। बस्ती मंडल में उद्योगों के क्षेत्र में फर्नीचर, सिरका, काला नमक, होजरी एवं पीतल उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोगों का मुफ्त इलाज, ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज, परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अभ्युदय योजना, माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही, एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन, सोलर एनर्जी, तटबंध की सुरक्षा, मुफ्त राशन, राशन कार्डों पर पोर्टेबिलिटी की सुविधा, किसान सम्मान निधि, श्रमिकों को रू0-1000 की सहायता, हर घर हर नल, मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिलों का स्थापना, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक समृद्धि, गरीबों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, मुसहर एवं वन टांगिया को मुख्यधारा में लाकर योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है। गरीब परिवारों की बेटियों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह, वृद्धावस्था विधवा एवं दिव्यांगजनों को पेंशन की सुविधा, नारी सशक्तिकरण तथा 4.50 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां देकर सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने सभी वर्गों से सहयोग की अपील करते हुए अनुरोध किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का गरीब एवं वंचित लोगों को लाभ दिलाने का कार्य करें।

इस अवसर पर विधायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, चंद्र प्रकाश शुक्ला, अजय सिंह, मगहर कबीर चौरा के महंत विचार दास, मखौड़ा धाम महंत सूरज दास, सीडीओ डॉ राजेश कुमार प्रजापति, उदय प्रकाश पासवान, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी तथा संभ्रांत नागरिक गण उपस्थित रहे।