.डॉ वी.के. वर्मा को हीरो ऑफ द इयर सम्मान
बस्ती। कोरोना संकट काल के दौरान निडर होकर मरीजों का उपचार करने के साथ ही कोरोना पर केन्द्रित कविता लिखकर दुःखी जीवन को उत्साहित करने वाले डा. वी.के. वर्मा को ह्यूमन सेफ फाउन्डेशन की ओर से हीरो ऑफ द इयर सम्मान से सम्मानित किया गया। फाउन्डेशन के रंजीत श्रीवास्तव एवं एल.के. पाण्डेय ने उन्हें यह सम्मान देते हुये कहा कि इससे फाडन्डेशन गौरवान्वित हुआ है।
डा. व.ी.के. वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सेवा उनका स्वभाव है। जितना संभव हो पाता है पीड़ित मानवता की सेवा में जुटा रहता हूं। कोरोना काल एक बुरे स्वप्न की तरह है, उसे भूल जाना ही अच्छा, जिन्दगी कभी ठहरती।
डा. वी.के. वर्मा को ह्यूमन सेफ फाउन्डेशन की ओर से हीरो ऑफ द इयर सम्मान से सम्मानित किये जाने पर डा. बी.बी. मिश्रा, डा.के. के. सिंह, डा. जुनेद अहमद, डा. सतीश चौधरी, डा. रामजी सोनी, डा. वी.पी. यादव, डा. एस.एस. कन्नौजिया, आर.के. सिंह, शीतला पटेल, डा. रामकृष्ण लाल जगमग, सत्येन्द्रनाथ मतवाला के साथ ही अनेक समाजसेवियों, विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।