मैसेन्जर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर दिया विश्व शान्ति का संदेश
बस्ती।सांसद खेल महाकुंभ में स्काउट गाइड द्वारा मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बना कर विश्व शान्ति का संदेश दिया,जिला समन्वयक मैसेंजर ऑफ पीस कुलदीप सिंह ने बताया कि आजीवन सदस्य उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं एस आर जी आशीष श्रीवास्तव की मौजूदगी में मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर विश्व शान्ति का संदेश दिया गया, इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता दिन भर चलती रहीं जिसमें स्काउट गाइड द्वारा व्यवस्था सम्बंधित सहयोग दिया गया, अमित कुमार शुक्ल डी ओ सी,ट्रेनिंग काउसलर रामकुमार निषाद, नेहा गुप्ता, राजमन शर्मा, शालिनी गुप्ता, शबनम कुरैशी, सचिन यादव, संकल्प श्रीवास्तव, शायमा, सुम्बुल, मनिषा, नुरसबा, सुष्मिता, अखिलेश प्रजापति,निखिल चौधरी, हरिओम आदि की सहभागिता रही, जी आर एस इंटर कॉलेज, के आई सी , मुडेरवां इंटर कालेज, डारीडीहा ,झिनकू लाल त्रिवेणी प्रसाद इण्टर कालेज कलवारी से स्काउट,बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज से, पाडेय कन्या इण्टर कॉलेज से, आर्य कन्या से,ए पी एन से रोवर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया के स्काउट गाइड ने सहयोग दिया।