Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

दीपोत्सव एवं 11 फिट दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

ऐसे आयोजन हमारे जनपद के लिए गौरवशाली है-दयाराम चौधरी

बस्ती। संस्कार भारती बस्ती इकाई, बस्ती विकास समिति, आर्ट ऑफ बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में आज अमहट घाट पर दीपोत्सव एवं 11 फिट दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दीपोत्सव कार्यक्रम में राज्य ललित कला अकादमी सदस्य एवं संस्कार भारती गोरक्षप्रान्त के प्रांतीय लोक कला संयोजक डा नवीन श्रीवास्तव के परिकल्पना एवं संयोजन में बना 11 फिट का दीया एवं 25 फिट लम्बा और 8 फिट चौड़ाई के क्षेत्र में भगवान श्री रामचन्द्र जी एवं भरत जी के मिलाप का चित्र भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। लोगों ने 11 फिट के दीये और 25 फिट लम्बा और 8 फिट चौड़ाई के क्षेत्र में भगवान श्री रामचन्द्र जी एवं भरत जी के मिलाप के बने चित्र पर लोगों ने जमकर सेल्फी ली।
मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी एवं नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने 11 फिट के दीये को प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया एवं संचालन राजेश मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्येय गीत के साथ हुआ, तत्पश्चात श्रीरामचरित मानस सुन्दर काण्ड पाठ का संगीतमय आयोजन हुआ। तत्पश्चात भारतीय परिधान में डांडिया रास बड़े ही धूम धाम से हाथों में सजी डंडियों को बजाते हुए खेला गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे जनपद एवं प्रदेश के लिए गौरवशाली है। वास्तव में सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं 11 फिट का यह आयोजन गौरवशाली है।
प्रांतीय लोक कला संयोजक डा नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि इस दीप निर्माण में राहुल श्रीवास्तव राजाभइया, कथक गुरु मास्टर शिव, वरिष्ठ रंगकर्मी बालमुकुंद आकाश, वेंकट रमन भटनागर, कुँवर श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, राजमणि चौधरी का भरपूर सहयोग रहा।
दीपोत्सव कार्यक्रम में साफ सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था में राजेश मिश्र, रत्नेश पाण्डेय, सरिता शुक्ला, सरोज सिंह एवं सुंदरकांड पाठ ब्यवस्था में
सत्या मिश्रा, डा कै पुष्पलता मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, पूर्णिमा तिवारी, ओ पी पाण्डेय एवं दीये में बत्ती तेल डालकर उसको व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी में ललिता श्रीवास्तव, स्नेह लता मिश्रा, उर्मिला पाण्डेय, अदिति तिवारी एवं साउंड एवं पूजा की थाली धूपबत्ती अगरबत्ती आरती की व्यवस्था डॉक्टर कैप्टन मिश्रा तथा रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता की जिम्मेदारी डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव एवं डांडिया की तैयारी एवं स्टेप्स डॉ रंजना अग्रहरि ने जिम्मेदारी निभाई।
अंत में नगर अध्यक्ष सत्या मिश्रा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में डा कै एस सी मिश्र, डा के के त्रिपाठी, संतोष सिंह, डा वीरेन्द्र त्रिपाठी, नीतू श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, राजेश चित्रगुप्त, सौरभ सिन्हा, दुर्गेश श्रीवास्तव, भक्तिनारायन श्रीवास्तव, अपराजिता श्रीवास्तव, रंदीप माथुर, ओम प्रकाश, प्रवीण श्रीवास्तव, सतीश सोनकर, सतेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल पाण्डेय, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, ई राजेश श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव चंचल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।