Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हर्रैया/बस्ती। छावनी पुलिस ने रविवार को विद्युत विभाग के एक्सीएन, जेई व लाइनमैन के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।यह मुकदमा चन्द्रमणि पाण्डेय तथा क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के प्रयास से दर्ज किया गया है। बताते चलें कि बीते 22अक्टूबर को विकास खण्ड विक्रमजोत के मलौली गोसाईं निवासी सूरज निषाद की सोलह वर्षीय पुत्री रेशमा पड़ोसी गौरी शंकर पुत्र श्रीराम के छत पर धान सुखाने गई थी। छत के ऊपर से गये जर्जर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। परिजन पीड़िता को लेकर मेडिकल कालेज लखनऊ गये जहां इलाज के दौरान 5 नवम्बर की रात पीड़िता ने दम तोड़ दिया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पड़ोसी गौरी शंकर पुुत्र श्रीराम ने बताया कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग को प्रार्थना पत्र देकर छत के ऊपर से होकर जाने वाले हाईटेेंशन तार हटाने का अनुरोध किया था। परन्तु विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। परिजनों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर काार्यवाही के बाद शव का दाह संस्कार करने को लेकर धरने पर बैैठ गये। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर चन्द्रमणि पााण्डेय तथा क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह भी पहुंच गए। सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ- पांव फूल गये। घटना स्थल पहुंचे क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने के साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, एक आवास, क्षतिपूर्ति तथा विद्युत तार घर से दूर विस्थापित कराये जाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वा्वासन के पीड़ित परिवार दाह संस्कार को राजी हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर विभाग के एक्सीएन, जेई व लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।