Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती के पांचो विधानसभा क्षेत्रोें से प्रत्याशी उतारेगी शिवसेना

बस्ती । रविवार को शिव सेना की बैठक शिवसेना प्रमुख प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता में निर्मलीकुण्ड के परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये सदस्यता अभियान तेज करने, ब्लाक स्तर पर सक्रियता बढाने और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी पांचो विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे जाने पर विचार किया गया।

शिवसेना प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि जो पदाधिकारी चुनाव लड़ने के इच्छुक हों वे अपनी सक्रियता बढाने के साथ ही सदस्यता अभियान तेज करने में योगदान दें। बैठक में मुख्य रूप से प्रवेश सिंह, राम प्रकाश गौतम, बलराम प्रजापति, रामनेवास निषाद, इन्द्रपाल प्रजापति, संजय कुमार, रूपेश सिंह, हरिश्चन्द्र तिवारी, शिवेश शुक्ल, रामभरत यादव, भवानी सेना प्रमुख चन्द्रावती गौतम, फूलमती देवी, प्रेमादेवी, मालती देवी, ऊषा गुप्ता के साथ ही शिवसेना के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।