Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम व एसपी द्वारा दीप प्रज्वलित कर “यातायात माह” अभियान का किया गया उद्घाटन।

-यातायात नियमों का करें पालन, निर्धारित गति में ही चलाये वाहन-डीएम।

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर तथा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक चलाये जाने वाले यातायात माह नवम्बर-2023 का यातायात कार्यालय मेंहदावल बाईपास संत कबीर नगर पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया तथा यातायात जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में जनपद में यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत चलाये जाने वाले यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान अभियान चला कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था, वाहनों की चेकिंग, यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया जाना, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग किये जाने, उचित स्थान पर वाहनों की पार्किंग तथा अपनी साईड में वाहन चलाने एवं नियमानुसार टर्न आदि के सबंध में लोगो को जागरूक किया जाएगा।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने यातायात जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित बच्चों सहित सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वाहन चालको/आम लोगो को यातायात नियमों की संवेदनशीलता तथा सुरक्षित यातायात एवं वाहन चलाने के नियमों आदि के प्रति विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जाए। जनपद में सुगम एवं सुरक्षित यातायात के सुचारू संचालन के दृष्टिगत आवश्यक सुधार किये जाने की भी आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अभियान चला कर स्कूल वाहनों सहित सभी वाहनों की जांच की जाए, ड्राइवर का लाइसेन्स, मेडिकल फिटनेस, वाहन फिटनेस आदि का भी जांच किया जाए।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की।
शुभारम्भ अवसर पर ब्लूमिंग बड्स के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य ब्लूमिंग बड्स दिनेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 प्रियम्बंदा सिंह, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, प्रभारी यातायात परमहंस सहित स्कूली बच्चों के अतिरिक्त यातायात के समस्त के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सम्मानित जनमानस एवं मीडिया बन्धु आदि उपस्थित रहे।