Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

मंदिरों पर मनाया गया अन्नकूट, भक्तों ने लिया प्रसाद

बस्ती । अन्नकूट, गोवर्धन पूजा के अवसर पर जनपद के अनेक प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजन, अनुष्ठान और संक्षिप्त भण्डारे के साथ ही भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। पौराणिक काली मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, उदासीन मंदिर सहित अनेक मंदिरों में अन्नकूट उत्सव के साथ ही 56 भोग लगाकर स्तुति, प्रार्थना की गई।
श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी गोपेश्वर त्रिपाठी और काली मंदिर के पुजारी संजय शुक्ल ने बताया कि परंपराके अनुसार गोकुल में जब इन्द्र देवता ने घमंड में आकर अपना भोग लगाने पर मूसलाधार बरसात शुरू कर दी जिस पर भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर गोकुल वासियों की बरसात से रक्षा की। उसी दिन से भगवान श्रीकृष्ण के निमित विशाल अन्नकूट बनना शुरू हो गया और तभी से यह परंपरा चली रही है कि दीवाली से अगले दिन गोवर्धन की पूजा से पूर्व अन्नकूट मनाया जाता है जिसमें सभी भक्तों द्वारा दिए गए अन्न दान कर भंडारे का आयोजन किया जाता है। उसी परम्परा को शहर के सभी मंदिरों ने निभाते हुए विशाल भंडारे लगाए।
पंचायती मंदिर मंगलबाजार के कार्यक्रम में पवन कसौधन, सूर्य कुमार शुक्ल, जगदम्बा सिंह, सुनील गुप्ता के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।