Tuesday, June 11, 2024
बस्ती मण्डल

नर कंकाल मिलने से ग्रामीणों में दहशत

मुडेरवा,बस्ती।(सात्विक पटेल)शनिवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अहरा गांव के पूर्व सीवान में कठनैया नदी के किनारे धान की कटाई करने गये लोगों को नदी में एक नर कंकाल दिखाई दिया।जिसे देख लोगों को डेढ़ माह पहले उमरी गांव से गायब महिला का नर कंकाल होने का अंदेशा हुआ। लोगों ने इसबात की जानकारी दिवंग के घर वालों को दिया तो मौके पर पहुंची दिवंग की देवरानी और बड़े लड़के ने उसकी पहचान अपनी मां के रूप में किया।परिजनों ने मुंडेरवा पुलिस को सूचना देने के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया।

उमरी अहरा निवासिनी55वर्षीय गुलाबी देबी पत्नी शिवप्रसाद निवासी अहरा उमरी थाना मुंडेरवा25सितंबर की रात को रहस्मयी ढंग से गायब हो गयी थी।महिला का ट्राच डंडा और चप्पल बुधा कठनैया नदी के पुल पर प्राप्त हुआ था।उसी आधार पर परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदत से दो दिनों तक नदी में शव की तलाश किया,किंतु सफलता नहीं मिली तो28सितंबर को मुंडेरवा थाने में गुमसुदगी दर्ज करवा कर नात रिस्तेदार में तलाश शुरू कर दिया,लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका।शनिवार को उक्त महिला का कंकाल कठनैया नदी के पुल से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित अहरा गांव के किनारे पाया गया।महिला की पहचान उसके द्वारा पहने गये कपड़े और दुर्घटना के बाद पैर को जोड़ने के लिए डाले गये लोहे की राड से उसकी देवरानी और बड़े लड़के सुरेंद्र ने कर लिया।कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना मुंडेरवा पुलिस को दिया तो पुलिस ने दाह संस्कार करने की अनुमति दे दिया।