Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

रासेयो द्वारा किया गया सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संग्रह

गाजियाबाद। स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एमएमएच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पिछले माह में महाविद्यालय परिसर तथा आसपास की जगहों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संग्रह किया। दि. 02 एवं 15 अक्तूबर 2021 को नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं एनएसएस के स्वयंसेवको ने मिलकर 245 कि.ग्रा. सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संग्रह किया। इसमे से छांटने के बाद 240 कि.ग्रा. कचरा रखने योग्य नही था।जिसको नगरपालिका की कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ी में डिस्पोज़ कर दिया गया तथा शेष कचरा कुल 5 कि.ग्रा. रहा जिसको स्वयंसेवको द्वारा नियत स्थान पर सुरक्षित रख दिया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने कहा कि क्लीन इंडिया अर्थात स्वच्छ भारत कार्यक्रम जन-जन के भागीदारी का अभियान बन गया है। इस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक से हो रहे पर्यावरणीय नुकसान को देखते हुए जनमानस में इसका कम से कम प्रयोग करने का संदेश देने के साथ-साथ प्रयुक्त हुए प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से निश्चित ही लोगों में जागरूकता आएगी। इस पूरे अभियान में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा गौड़, डॉ.संजीत प्रताप सिंह तथा डॉ. गौतम बनर्जी की भागीदारी रही।