Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

श्रद्धा सम्मान व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

संतकबीर नगर।जीतेन्द्र पाठक |विकास खंड ख खलीलाबाद के भुजैनी स्थित गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पीजी कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वी जयंती मनाया गया जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए श्रद्धा सम्मान व हर्षोल्लास के वातावरण में मनाई गई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रंगनाथ तिवारी ने मां सरस्वती गांधी जी लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेद प्रकाश झा ने इन महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए सभी को प्रेरित किया सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधी जी के आदर्शों से और शास्त्री जी के दृढ़ निश्चय वीरता कर्मयोगी आदर्श होना हम सभी शास्त्री जी से सीख सकते हैं इस अवसर पर हरिशंकर शुक्ला दुर्गेश शुक्ला शूरसेन मिश्रा भोला अग्रहरि सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे।