Wednesday, April 23, 2025
बस्ती मण्डल

औचक निरीक्षण मर खुली ओवर रेटिंग की पोल

कुदरहा/बस्ती।कुदरहा क्षेत्र के सरकारी देशी शराब व ठंडी बीयर की दुकानों पर अंकित मूल्य से अधिक पैसा लेने की शिकायत पर उप आबकारी आयुक्त फूलचन्द्र पाल और सहायक आबकारी कमिश्नर जनार्दन यादव ने औचक निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया। ग्राहकों से पूछताछ कर ओवर रेटिंग रजिस्टर अपने साथ ले गयें।

मंगलवार शाम को उप आबकारी आयुक्त फूलचन्द पाल ने कुदरहा क्षेत्र के जिभियावँ चौराहे पर संचालित हो रही देशी शराब की दुकान पर औचक निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर मिलान किया और ग्राहकों से लिए जाने वाले मूल्य के बारे में पूछताछ किया । कुदरहा निवासी सूरज ने शिकायत किया कि 50 रुपए का बंटी बबली ₹55 में जबरदस्ती दिया जा रहा है। जिससे ग्राहक खुलेआम ठगा जा रहा है । उप आबकारी आयुक्त फूलचंद पाल ने बताया कि ग्राहकों की शिकायत पर औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद तमाम ग्राहकों ने बताया कि प्रिंट रेट पर ही ग्राहकों को देशी शराब बिक रहा हैं।