Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

पत्रकारों ने एक योद्धा खो दिया-जयन्त कुमार मिश्र

बस्ती। समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के संवाददाता एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल श्रीवास्तव का कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण कैली चिकित्सालय में निधन हो गया। श्री श्रीवास्तव ४दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के कार्य से जुड़े रहे । शुरुवाती दौर में वह नवजीवन,कौमी आवाज़ के संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे। श्री श्रीवास्तव राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्रों में भी काफी मिलनसार व सरल व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। मुंडेरवा में हुए किसान आंदोलन में इन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा किसानों की आवाज़ देश दुनिया में पहुंचाया था। वह प्रेस क्लब बस्ती के संस्थापक सदस्यों में से थे। उन्होंने सिटी मोंटेसेसरी स्कूल के सचिव के रूप में भी कार्य किया। उनके निधन का समाचार पाते ही शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाखा बस्ती की हुईं बैठक में सदस्यों ने श्री श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कौशल किशोर श्रीवास्तव ने किया। उपजा के प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र ने कहा कि श्री श्रीवास्तव के निधन से पत्रकारों ने एक योद्धा खो दिया है। उन्होंने कहा कि बस्ती की हिंदी पत्रकारिता में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग किया हैं।
बैठक में उपाध्यक्ष राम सेवक पाण्डेय, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, जीशान हैदर रिजवी,राजेश पाण्डेय, बृजेश प्रताप सिंह, आर सी गुप्त, हिमांशु वैश्य , आशुतोष नारायण मिश्र, मुकेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव, साघु शरण आर्य उपस्थित रहे।
सदस्यों ने दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।