Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

एक दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

कुदरहा/बस्ती। कुदरहा विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरपाती में सोमवार को आयोजित एक दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला बढाया गया ।

मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक राम गुलाम यादव व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान पिपरपाती सोनू यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया व ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अपने प्रतिभा को दिखाने के लिए बच्चों को प्रतियोगिता में चढ़ बढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। न्याय पंचायत के 22 विद्यालयों के बच्चों ने दौड़, कबड्डी, खो – खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, व्यायाम आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ।प्राथमिक स्तर के 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से इस्माईलपुर की सुरैया प्रथम रीना द्वितीय तथा रसूलपुर की अंकित तृतीय रही ।वहीं जूनियर 200 मीटर दौड़ में कुलदीप पिपरपाती प्रथम अजीत परसांव द्वितीय तथा जनता पूर्व माध्यमिक के प्रिंस तृतीय रहे ।प्राथमिक बालिका वर्ग कबड्डी में रसूलपुर की टीम विजेता तथा अईलिया उपवेजता रही ।जूनियर कबड्डी में पिपरपाती की टीम विजेता रही ।कार्यक्रम का संचालन भैय्या राम राव ने किया।

इस मौके पर सुभाष चंद्र, बागीश पांडेय,अनूप सिंह, बृजेश अग्रहरी प्रधान प्रतिनिधि डिहुकपूरा, अमरेज कुमार, अरूण कुमार, राहुल यादव, जय सिंह, संजय गिरि, रवि तिवारी, नितिन कुमार पवन वर्मा राजेश तिवारी, शरद चंद्र शर्मा, प्रेम सागर वर्मा, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार, प्रियंका यादव, शिमला, सरिता आदि मौजूद रही