Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

ऊफनाई सरयू तटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों मे दहशत

दुबौलिया/बस्ती। विभिन्न बैराजो से पानी छोडे जाने से सरयू नदी के जलस्तर मे तेजी से बृद्धि हो रही है।कल सुबह आठ बजे से ही जलस्तर तेजी से बढ रहा है।जिससे अतिसवेदनसील तटबंध कटरिया चांदपुर व गौरा सैफाबाद तटबंध पर दबाव बढ गया है।वही टकटकवा रिंगबाध अंतिम सासे गिन रहा है।तो किशुनपुर, मोजपुर रिंगबाध पर पानी का दबाव बन रहा है।केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार बृहस्पतिवार को खतरे के निशान 92.73से 7सेंटीमीटर ऊपर 92.80 पर प्रवाहित हो रही है।वही बाध और नदी के बीच बसे आधा दर्जन से अधिक गांव पर बाढ का खतरा मडराने लगा है।सुविखाबाबू, आंशिक टेढवा, भूअरिया,श्रीरामपुरवा,विशुनदासपुर की हरिजन बस्ती व खजांचीपुर की हरिजन बस्ती के गांव चारो तलफ से घिरने लगी है।बाढ की चौकियों को सक्रिय कर दी गई हैं।राजस्व कर्मी तटबंध पर लगातार कैम्प कर रहे है।बाढपिडितो को विस्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है।कटरिया चांदपुर तटबंध के अवर अभियंता संजय यादव ने बताया की नदी अभी और बढेगी।खतरे की कोई बात नही।हमारी पूरी टीम लगातार कैम्प कर रही है।