Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

झाड़ झंखाड से घिरा सरयू नहर विभाग बांसी कार्यालय,हफ्ते भर से जिलेदार कार्यालय में पानी सप्लाई बाधित

बांसी । खेतों को पानी देने का जिम्मेदारी उठाए नहर विभाग खुद कुव्यवस्थाओं में घिरा है। झाड़ झंखाड से ऑफिस में दिन मे ही जाने में भय लग रहा है। जिलेदार कार्यालय में हफ्ते भर से पानी की सप्लाई बाधित है। कोर्ट का दर्जा रखने वाला सरयू नहर विभाग के जिलेदार के ऑफिस का जल सप्लाई व्यवस्था बाधित है इससे कार्यालय में रहने वालों को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बिथरिया से सहजनवा तक नहर की जिम्मेदारी उठाएं जिम्मेदारों का इस पर निगाह नहीं पड़ रहा है। स्थित है कि बाल्टी से पानी भर के काम चलाना पड रहा है।बिलकुल नहर की पटरियों की तरह कार्यालय भी बेपटरी हो गई है।अंग्रेजों के हुकूमत मे बनाई गई नहरी व्यवस्था पूरी तरह टूट चुकी है।टूटी कुर्सियां और बिखरी फाइलें स्थितियों को बयान कर रहा है।ज्यादातर आफिसें हर समय खाली दिखाई पडती हैं।इस बारे मे सिंचाई राजस्व संघ अधिकारी के मण्डल बस्ती के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि कई बार जल सप्लाई के लिए कहा जा चुका है।बहुत दिक्कत हो रही है।संगठन मे बांसी के महामंत्री दिनेश चन्द्र ने कहा कि सप्लाई बाधित होने से गर्मी मे परेशान हो जाना पड रहा है।इस बारे मे एसडीओ जेईटीराम ने कहा कि सप्लाई बाधित है तो डिवीजन कार्यालय मे लिखित दे दें उसको ठीक कराया जाएगा।