Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

टाटा पिकप के योद्धा, वी-3 मॉडलों की हुई रिकार्ड बिक्री, एस.पी. ऑटो ह्वील्स ने बनाया कीर्तिमान

बस्ती। नवरात्रि के शुभ अवसर पर टाटा के वाहनों की रिकार्ड बिक्री हुई है। टाटा योद्धा और वी-30 पिक अप ग्राहकों के आकर्षण का केन्द्र रहा। बस्ती में एस.पी. ऑटो व्हील्स पुरैना, कटया, बस्ती ने इन दोनो वाहनों की बिक्री में कीर्तिमान स्थापित किया। एस.पी. ऑटो व्हील्स के निदेशक आशीष दूबे ने बताया कि पिक अप के उपरोक्त दोनो मॉडल ईंधन क्षमता, कार्यक्षमता, कम रख रखाव खर्च सहित तमाम खूबियों के कारण अन्य पिक अप की तुलना में बेहतर है। इसीलिये ये दोनो मॉडल बाजार में स्थापित हो चुका है। टाटा के प्रदेश प्रमुख दीपक गौतम ने बताया कि आजकल त्योहारों का समय चल रहा है। ऐसे में सभी श्रेणी के वाहनों पर नगद लाभ के साथ ब्याज में लाभ, एएमसी व अन्य लाभकारी योजनाओं के लाभ दिये जा रहे हैं। इन योजनाओं को ग्राहकों का भरपूर समर्थन प्राप्त मिल रहा है। एस.पी. ऑटो व्हील्स को ये कीर्तिमान दिलाने में पंकज सिंह, नितिन गुप्ता अभिषेक त्रिपाठी, अबूबकर, संतोष श्रीवास्तव, ज़सीम अहमद, ओमप्रकाश दूबे आदि का सहयोग रहा।