Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

अंकुर वर्मा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से दिया त्याग पत्र

बस्ती। युवा नेता एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने अपरिहार्य कारणों से अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में अंकुर वर्मा ने कहा है कि वे पिछले 18 वर्षो से विभिन्न पदों पर रहते हुये अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में वे निष्ठा से अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे। जब तक कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष की घोषणा नहीं हो जाती वे सभी दायित्वों का निर्वहन पूर्व की भांति करते रहेंगे। अंकुर वर्मा के इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया है। उन्हे इस्तीफा देने की नौबत क्यों आई इसको लेकर बहस तेज हो गयी है। फिलहाल अंदर की बात बाहर आने में अभी वक्त लगेगा।