Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

छात्रों का डाटा फीडिंग नहीं करेंगे शिक्षक, 2 अक्टूबर को करेंगे सत्याग्रह

बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को संघ पदाधिकारियांें की बैठक शिक्षक भवन पर सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक छात्रों का डाटा फीडिंग नहीं करेंगे, इसे विभागीय स्तर पर वीआरसी पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटरों से कराया जाय। इस मांग को लेकर शिक्षक आगामी 2 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय पर सत्याग्रह करेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि आगामी 6 अक्टूबर को परसुरामपुर बीआरसी पर सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित है, इसमंें प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय, संरक्षक अभिमन्यु तिवारी, शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी आ रहे हैं, उनसे विचार विमर्श के बाद वृहद आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी।
बैठक में अखिलेश कुमार मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, सतीश शंकर शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, रीता शुक्ला, सन्तोष शुक्ल, आरती गौतम, रामभरत वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, बब्बन पाण्डेय, विवेककान्त पाण्डेय, रक्षाराम वर्मा, शशिकान्त धर द्विवेदी, दिनेश वर्मा, काशीराम वर्मा, शोभाराम वर्मा, मारूफ खान, अरविन्द कुमार पाण्डेय, भैयाराम राव, पांचू प्रसाद, रामसेवक, भरतराम, आदि शामिल रहे।