Wednesday, April 30, 2025
साहित्य जगत

विजयदशमी पर हार्दिक बधाई।

’’वर्मा’’ आज विजयदशमी पर,

प्रकृति नटी हरषाई।
इस पावन अवसर पर तुमको,
देता आज बधाई।

प्रेम और करूणा के संग संग,
शौर्य दिखाना होगा।
अपने भीतर के रावण को,
तुम्हे जलाना होगा।

करो सत्य पर विजय हमेशा,
मत असत्य स्वीकारो।
अपने भीतर के रावण को,
बेरहमी से मारो।

करो प्रेम की वर्षा भू पर,
नफरत दूर भगाओ।
हर्षित मन से विजयादशमी,
का, यह पर्व मनाओ।

डा0 वी0 के0 वर्मा
चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय-बस्ती