Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

चलती ट्रक में घुसी कार,छः घायल

हर्रैया (बस्ती)।लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थानान्तर्गत बड़हर कला पेट्रोल पम्प के पास बीती रात कार बैगनआर कार संख्या यूपी 32 एलटी 8832 पर सवार होकर पुरानी बस्ती निवासी 48 वर्षीय राम दुलारे पुत्र साहबदीन, उनके पुत्र 14 वर्षीय सुमित, उनकी 35 वर्षीया पत्नी मालती देवी, 23 वर्षीय बलभद्र पुत्र घमालू, संतकबीरनगर जनपद के दुधारा थानान्तर्गत पंच पोखनी निवासी 32 वर्षीय बृजेन्द्र पुत्र सन्तोले तथा 23 वर्षीय रिंकू गौतम पुत्र गिरीश चन्द्र दवा कराने लखनऊ जा रहे थे। कार आगे चल रही एक ट्रक में पीछे से घुस गई जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया जहां इलाज चल रहा है।