संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में आज छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल, बस्ती माननीय श्री मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा छात्र संसद में चुने हुए प्रधानमंत्री, मन्त्रिमण्डल सहित सभी सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के कर कमलों में दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुआ।
वरिष्ठ भौतिकी प्रवक्ता श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया और माननीय प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को शंख व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह ने बताया कि छात्रों में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था से छात्रों को प्रत्यक्ष अवगत कराने, नेतृत्व क्षमता के विकास करने व छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय प्रशासन का सहयोग करने हेतु छात्र संसद का गठन किया जाता है। प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह ने छात्र संसद की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
ज्ञात हो कि विगत दिवसों में छात्र संसद प्रमुख आचार्य श्री आशीष सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र संसद का गठन हुआ था जिसमें प्रधानमंत्री पद हेतु आवेदन मांगे गए थे, प्रधानमंत्री का चयन भाषण प्रतियोगिता एवं सभी सांसदों के मतों के आधार पर किया गया था।
उक्त चुनाव में विजयी होकर भैया रमेन्द्र श्रीवास्तव 12C प्रधानमंत्री बने। वरिष्ठ माध्यमिक प्रभारी श्री विनोद सिंह एवं माध्यमिक प्रभारी श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, छात्र संसद प्रमुख आशीष सिंह के साथ प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर संसद में सम्मिलित विभिन्न पदों हेतु पदाधिकारियों का चयन किया, जिसमें अभय शुक्ला (12D) उपप्रधानमंत्री, आलेख पाल (11D) सेनापति, आदित्य पांडेय (12B) उपसेनापति, शहत्रांशु मिश्रा (12A) मुख्य न्यायाधीश और प्रज्ञान मिश्रा(11B) नेता प्रतिपक्ष चुने गए।
इसके अतिरिक्त कुल 18 विभागों के प्रमुख मंत्री एवं उनके सहायक मंत्रियों को भी प्रधानमंत्री के आग्रह पर छात्र सांसदों में से चयनित कर मन्त्रिमण्डल का विस्तार किया गया था।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त शिक्षा निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि समूह का नेतृत्व करना जीवन का सबसे कठिन कार्य है, जबकि आप अपना या कुछ लोगों का नेतृत्व आसानी से कर सकते हैं। छात्र संसद के पदाधिकारी के रूप में शपथ लिए सभी सांसदों की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, पढ़ाई के साथ साथ इस जिम्मेदारी को भी छात्र निभाएंगे, इस हेतु श्री द्विवेदी ने अपनी शुभकामनाएं भी व्यक्त कीं।
भैया आदर्श ने शपथ गीत प्रस्तुत किया और अन्त में वरिष्ठ हिंदी प्रवक्ता विनोद सिंह ने कार्यक्रम में पधारे समस्त जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।