Tuesday, July 2, 2024
उत्तर प्रदेश

मानसिक रोग से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक

गाजियाबाद। पूरा विश्व 10 सितंबर से 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह मना रहा है। इसी क्रम में मुस्कुराएगा इंडिया के तत्वावधान में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।एम.एम.एच.कॉलेज,गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के लिए पूरे माह में स्लोगन,कविता और पोस्टर प्रतियोगिता व विचार गोष्ठी आयोजित की गई। स्वयंसेवकों ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।जो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने पर आधारित थे।स्लोगन प्रतियोगिता में भूपेंद्र सिंह,तनु,करुणा सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में नकुल जादौन, मीनाक्षी,ज्योति यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में अमानी मालिक, भूपेंद्र सिंह, तन्नू सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 03 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा मुस्कुराएगा इंडिया मेंटल हेल्थ काउंसलर आरती सिंह ने स्वयंसेवकों को मानसिक स्वाथ्य से जुड़ी कई आवश्यक जानकारी दीं। मानसिक स्वास्थ्य खराब होने पर कैसा महसूस होगा और इस स्थिति को कैसे पहचानें तथा कैसे और किससे मदद लें। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियों का काउंसलिंग व दवाइयों से उपचार संभव है। मानसिक रोगों से दूर रहने का एक ही उपाय है कि मन में श्रेष्ठतम् व शुभ संकल्पों के साथ सकारात्मक ऊर्जा की स्थापना करें। अपने परिवार, रिश्तेदारों व दोस्तों से बात करते रहें। साथ ही योग, ध्यान, प्राणायाम जरूरी है। आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। इसके प्रति सजग और सतर्क बनें। समाज में मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करके मानसिक रोगों से बचा जा सकता है। संगोष्ठी में डा. संजीत प्रताप सिंह, डा. अनुपमा गौड़ और डा. गौतम बैनर्जी भी उपस्थित रहे।इसी क्रम में मुस्कुराएगा इंडिया द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश भर में मुस्कुराएगा इंडिया के काउंसलर निशुल्क अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह लोगों को मानसिक रोगों से मुक्ति दिला रहे हैं। आप भी मुस्कुराएगा इंडिया हेल्पलाइन नंबर 6390905002 पर संपर्क कर सकते हैं।