Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

युवाओं को स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवन शैली और फिट इंडिया पर प्रशिक्षण सिखैडा में आयोजित

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में उपनिदेशक (ओएसडी) देवेंद्र कुमार एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द बल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज *युवाओं का स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवन शैली और फिट इंडिया पर प्रशिक्षण* मकरमतपुर सिखैडा में आयोजित किया गया,
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती दुर्गेश शर्मा, अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर, कु0 निशा योगाचार्य, , योग प्रशिक्षिका, विकास अध्यक्ष नेहरू युवा मण्डल सारा ने नेहरू युवा केन्द्र के विषय में जानकारी दी, श्रीमती कोपल प्रशिक्षिका व्दारा नेहरू युवा केन्द्र व्दारा संचालित व्यूटीशियन एवं हैल्थकेयर के सम्बन्ध में अपने विचार रखे.
ग्राम प्रधान मोहित उपाध्याय ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ साथ सैनेटरी पैड के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी, नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द बल्लभ शर्मा ने मतदाता जागरूकता करते हुए सभी युवाओं से कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करें, उनके व्दारा स्वच्छता अभियान, कैच द रेन, के अलावा व्यक्तित्व निर्माण पर सम्बोधित किया. उन्होंने डिजिटल इंडिया बैंक मित्र कैडर के विषय में बैंक में खाते खोलने, एवं कैसलेस भुगतान पेटीएम, गूगल पे, फोन पे के अलावा बैकों के एप डाउनलोड कर भुगतान की जानकारी दी इसके अलावा डीजी लाकर की उपयोगिता भी बतायी.
योगाचार्य निशा ने फिट इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला, तथा योग के लाभ की जानकारी दी गई, तथा नित्य योग की आसान क्रियाओं के विषय में जानकारी दी गई विषय में युवाओं को समझाया,
*प्रशिक्षण के प्रारंभ में पुलवामा हमले के शहीदों को एक मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजली दी गई.,*
कार्यक्रम का संयोजन एनवाईवी श्रीमती भानू तोमर के व्दारा किया गया,
कार्यक्रम में विभिन्न फोल्डरों का भी वितरण किया गया। अंत में सभी को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण का समापन किया गया.
श्रीमती भानू तोमर एनवाईवी भोजपुर, सुजाता, निशा, स्वेता, नेहा आदि भी उपस्थित रहीं.