उत्तेजक दवाएं खिलाकर बेटियों से संबंध बनाती थी सौतेली मां, फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसाकर की थी चौथी शादी
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मां-बेटी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सौतेली मां अपनी बेटियों को उत्तेजक दवा खिलाकर उनके साथ समलैंगिक संबंध बनाती थी। बेटियोंं की शिकायत पर पुलिस ने सौतेली मां के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान आया था। एक बालिका ने बताया कि उसकी सौतेली मां द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है, उनके द्वारा गलत काम करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। बच्ची की तरफ से ऐसी तहरीर मिली है, उस पर तत्काल कार्रवाई की है। कार्रवाई करवाते हुए उनके बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराए। उसके आधार पर जांच की गई ओर आरोपी महिला को जेल भेज दिया है। इसमें धारा 354 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
फेसबुक के जरिए दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया सासनी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय बीएससी छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी दो नाबालिग बहनें और एक भाई है। उसके पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। 13 फरवरी 2019 को मां के देहांत के बाद फेसबुक पर पिता की एक फरवरी 2020 को गांधी पार्क थाना क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली तो परिवार उक्त महिला से शादी कराने के लिए मान गया। 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइन डे के दिन दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई। वह महिला खुद को नर्स बताती है। उसने परिवार के सभी लोगों को रात के खाने के बाद दवा की गोलियां यह कहकर खिलाना शुरू कर दिया कि यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं।
तीनों बहनों के साथ अश्लील हरकतें करती थी महिला छात्रा ने बताया कि इस गोली को खाकर पिता, दादा-दादी गहरी नींद में सो जाते थे, जबकि उसे व उसकी बहनों को गोलियां खाने के बाद उत्तेजना होती थी। इसका फायदा उठाकर वह महिला तीनों बहनों के साथ अश्लील हरकतें कर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगी। वह अश्लील फिल्में व फोटो भी खींचती थी। कई बार इसका विरोध किया तो वह डराने धमकाने लगी। यह बातें पिता व दादा को बताईं तो महिला उनसे पैसे मांगने लगी। पिता ने मना किया तो वह उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।
आरोपी महिला की ये चौथी शादी थी पीड़िता ने हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे को पूरा मामला बताया। इसके बाद सासनी गेट थाने और बाद में पिछले सप्ताह एसएसपी दफ्तर में तहरीर दी। इसकी जांच महिला थाने को सौंपी गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ छेड़खानी की धारा 354 व पॉक्सो एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपी महिला की ये चौथी शादी है। वहीं, महिला थाने की थाना अध्यक्ष विपिन चौधरी के द्वारा आरोपी महिला से पूछताछ में जानकारी मिली कि उसकी पहली शादी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुई थी। 2005 में उस व्यक्ति की अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में मौत हो गई।
पति की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है महिला इस मामले में धारा 302 में मुकदमा दर्ज हुआ। हत्या के आरोप में इस महिला सहित दो अन्य लोग नामजद हुए। यह महिला जेल भी गई। बाद में विवेचना के दौरान मुकदमा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा 306 में तरमीम हो गया। मामला अभी कोर्ट मे लंबित है। हाईकोर्ट से जमानत पाने के बाद महिला ने छेरत निवासी व्यक्ति से दूसरी शादी की। बाद में उसे छोड़ दिया। इसके बाद तीसरी शादी जलालपुर के एक व्यक्ति से की। उसे भी शादी के कुछ समय बाद छोड़ दिया। इसके बाद उसने चौथी शादी सासनी गेट के इस व्यक्ति के साथ रचाई।