Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

मातृभाषा काहिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

बस्ती । रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय कप्तानगंज मे जिला युवा अधिकारी सुश्री रीना केसारीया के निर्देशन में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | जिस की अध्यक्षता प्राचार्य वीरेन्द्र प्रसाद द्वारा किया जिनके द्वारा राष्ट्रभाषा के विकास में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला | प्रतियोगिता की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग किया गया |कार्यक्रम का संचालन
असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल वर्मा द्वारा किया गया | भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में सुश्री केसारीया ने बताया कि मातृभाषा को पुष्पित करने के लिए केंद्र द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़ा अभियान चलाकर हिंदी के प्रति विश्वास एवं रुचि विन्यास करने की कोशिश कर रहा है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों अरुण कुमार द्वार हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता के पश्चात हिंदी प्रवक्ता डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने हिंदी भाषा के उद्भव व भाषा का महत्व , हिंदी भाषा की शुद्धता के बारे में जानकारी दी।वरिष्ठ अध्यापिका डॉ विद्यावती यादव, डॉ अंजनी कुमार, द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया | इस प्रतियोगिताओं में 33 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। जिसने युवाओं ने मातृभाषा हिंदी के महत्व, विकास, उद्भव पर निबंध लिखें। जिसम में प्रथम शुभम यादव द्वितीय नेहा चौधरी तथा तृतीय शिवानी सिंह स्थान प्राप्त किया साथ ही प्रतियोगिता में दीपशिखा, अफसाना,प्रतिभा दुबे आदि बच्चो का सरहनीय योगदान रहा |
प्रतियोगिता में मेधावियो को सम्मानित किया गया | अरुण कुमार द्वारा हिंदी की महत्व को बताते हुए कहा की हिंदी एक भाषा मात्र नहीं है अपितु समूचे भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाला वो धागा है जिसमें हमारी संस्कृति और सभ्यता का चित्रांकन है। कार्यक्रम में कनकलाता पांडे, बृजेश पांडे, सोनम चौरसिया,दीपक यादव आदि लोग मौजूद रहे |