Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

कायस्थ महासभा की बैठक सम्पन्न

बस्ती। आज दिनाँक 2 दिसंबर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जिला अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुई बैठक में 3 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली कायस्थ हुंकार रैली में चलने के लिए लोगों से अपील की गई और उसके तैयारी की चर्चा की गई, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बताया 3 दिसंबर को संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष एवं आजाद भारत के पहले राष्ट्रपति भारत रत्न एवं देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की 137वी जयंती पर झूलेलाल पार्क गोमती नगर तट पर कायस्थ हुंकार रैली के रूप में मनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिलों से कायस्थ समाज के लोग इकट्ठा हो रहे हैं इस हुंकार रैली में आजादी की लड़ाई में जितने भी कायस्थ महापुरुष ने भागीदारी किया और अमूल्य योगदान दिया उन पर चर्चा होगी और राजनीति में कायस्थ समाज को उचित भागीदारी मिले इसके लिए शीर्ष नेतृत्व के नेता अपने अपने विचार रखेंगे,मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कायस्थ समाज के लोग राजनैतिक और आर्थिक दृष्टि से पिछड़ते चले जा रहे हैं,जो समाज और देश के लिए अच्छा नहीं है, आजादी की लड़ाई से लेकर देश के संविधान निर्माण तक कायस्थों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है लेकिन राजनीतिक पार्टियों द्वारा कायस्थ समाज के लोगों को उचित स्थान ना देने से कायस्थ समाज अपने आप को सभी दलों में उपेक्षित महसूस कर रहा है। आज के राजनीतिक पर परिवेश में कायस्थ समाज अपनी भूमिका सभी राजनीतिक दलों में निभा रहा है लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा अन्य जातियों की अपेक्षा, उन्हें कम तहरीज दिया जा रहा है, जिससे कायस्थ समाज के लोग काफी चिंतित हैं पूर्वांचल के लगभग 5 विधानसभा क्षेत्रों में कायस्थ समाज की आबादी अपने समाज के प्रत्याशी के लिये निर्णायक है, लेकिन कोई भी दल इन विधानसभा क्षेत्रों में कायस्थ समाज के लोगों को प्रत्याशी के रूप में नहीं उतारता है, जबकि कायस्थ का वोट लेने के लिए सभी पार्टियां बड़े बड़े वादे करती हैं। लेकिन इस बार कायस्थ समाज जाग चुका है अपने अधिकार को समझ चुका है इसलिए वह किसी भी राजनीतिक दल की बातों में नहीं आएगा, इस बार कायस्थ समाज चुप होकर तमाशा नहीं देखेगी वह अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी और उसी दल के साथ रहेगी जो कायस्थ समाज के हित की बात है करेगा। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और संगत पंगत सहित लगभग तीन दर्जन कायस्थ संगठन के लोग उपस्थित हो रहे हैं। इसी क्रम में बस्ती मंडल व अन्य आसपास के जिलों से मनमोहन श्रीवास्तव काजू के नेतृत्व में लगभग साढ़े पाँच सौ लोग लखनऊ के झूलेलाल पार्क में इकट्ठा हो रहे हैं इस रैली में पूर्व सभा सांसद आरके सिन्हा ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय पूर्व केन्दीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव सहित अन्य जानी-मानी हस्तियां उपस्थित हो रही हैं।बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती के जिला अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ऋषभ श्रीवास्तव सूर्य प्रताप श्रीवास्तव प्रकाश मोहन श्रीवास्तव डॉ जितेंद्र डॉ कुलदीप आशीष श्रीवास्तव विनय प्रकाश श्रीवास्तव लाल देवेंद्र श्रीवास्तव मयंक श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव उत्कर्ष श्रीवास्तव अरुण श्रीवास्तव डॉ अजीत श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।