Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

होपवेल हॉस्पिटल बस्ती द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बस्ती।आज होपवेल हॉस्पिटल बस्ती द्वारा शैल पुष्प डिग्री कॉलेज वाल्टरगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद बस्ती श्री हरीश द्विवेदी जी द्वारा किया गया।
कैंप में भारी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चों को चिकित्सीय परामर्श देकर निशुल्क दवा चश्मा इत्यादि दिया गया।
शिविर में सभी प्रकार की जांच आंखों की जांच करके निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया।
चेयरमैन श्री अनूप खरे ने कैब में संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर से ग्रामीण क्षेत्र में जो भी लोग शहर जाकर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं उनका इलाज होपेवेल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी जी ने कहा कि इस कैंप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा और होपेवेल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निशुल्क कैंप हॉस्पिटल का एक सराहनीय कदम है।
कैंप में बस्ती सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद कुमार चौधरी, दुष्यंत विक्रम सिंह, विद्यामानी सिंह, राजेश पाल चौधरी ,अभिषेक राजभर, अमित चौधरी, प्रधान अंशु सिंह, ध्रुव चंद्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चिकित्सकों में डॉक्टर सत्य प्रकाश डॉक्टर एमपी सिंह डॉक्टर खुशबू अंसारी डॉ अनुराग उपाध्याय डॉ सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रत्नाकर श्रीवास्तव, दिव्यांशु खरे ,हरेंद्र पांडे ,मानसी अस्थाना ,संध्या त्रिपाठी ,सत्यम त्रिपाठी, अभिषेक यादव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी मरीजों की निशुल्क ईसीजी दवाई चश्मा एवं सभी जाचे निशुल्क की गई।
कैम्प में 123 चश्मा,27 लोगो की ईसीजी,एवं 477 लोगो को डॉक्टरों द्वारा परामर्श देकर निःशुल्क दवाई दी गई।