Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

समाजसेवी की शिकायत पर छावनी का घूसखोर लेखपाल निलंबित

हर्रैया/बस्ती।छावनी लेखपाल द्वारा खुलेआम लोगों का विधिक काम करने हेतु धनउगाही की शिकायत के बाद समाजसेवी सुदामा के कहने पर लोगों ने लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो बनाकर पर्दाफाश किया तो लेखपाल लोगों को उल्टा धमकी भी देने लगा फलताः लेखपालों के इस दबंगई के विरूद्व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने उपजिलाधिकारी हर्रैया से शिकायत करते हुए घूसखोर लेखपालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि जनशिकायतों के बाद कार्यवाही श होने के चलते ही लोगों का मनोबल बढ रहा है श्री पाण्डेय के शिकायत उपरांत देर शाम घूसखोर लेखपाल छावनी को निलंबित कर दिया गया जबकि रेवरादास के लेखपाल के विरूद्व गठित जांच टीम के जांचोपरांत कार्यवाही का आश्वासन उच्चाधिकारियों द्वारा दिया गया