Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

दुबौलिया के ग्राम पंचायत राम नगर में विकास की खुल रही पोल

– पानी में चल रहे फर्जी मनरेगा कार्य की खबर चलने से मचा हड़कंप

दुबौलिया बस्ती। बस्ती जिले के विकासखंड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर के विकास की पोल खुल रही है आपको बताते चलें कि ज्योति पाण्डेय दूसरी बार ग्राम पंचायत राम नगर की प्रधान चुनी गयी है । ग्राम प्रधान ज्योति पांडेय के पहले कार्यकाल में बनी आरसीसी रोड का लगभग तीन वर्ष पूर्ण होने वाला है । गुणवत्ता विहीन आरसीसी रोड की हालत जर्जर के कगार पर पहुंच चुकी है । फर्जी मनरेगा की गोलमाल की खबर चलने से प्रधान और सचिव बौखलाएं हुए हैं और तरह – तरह की सफाई दे रहे हैं । और कुछ सम्मानित समाचार पत्रों एवं यूट्यूब चैनलों में विकास की गंगा बहने की खबर चलाई / प्रकाशित की जा रही है ताकि भ्रष्टाचार की पोल न खुले और ग्राम प्रधान ज्योति पाण्डेय और विनय कुमार शुक्ला सचिव की गाढ़ी कमाई चलती रहे । ग्रामीणों ने बताया कि पिछली पंचवर्षीय की निष्पक्ष जांच हो जाए तो भ्रष्टाचार की गंगा बह जायेगी और काफी चौंकाने वाले राज खुलेंगे । ग्राम प्रधान ज्योति पाण्डेय के ससुर वी.के. पाण्डेय तकनीकी सहायक ( टीए ) के पद पर लगभग 20 वर्षों से कार्यरत होने के कारण जांच करने के लिए ग्राम पंचायत रामनगर में कोई अधिकारी चाहे ब्लाक का हो या जिला का कोई अधिकारी जांच करने जाते ही नहीं है । इसीलिए सरकारी धन का बन्दरवाट करने में ग्राम प्रधान व सचिव और सम्बन्धित अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं । पानी में चल रहे फर्जी मनरेगा कार्य की पोल खुलने की खबर चलने से ग्राम पंचायत राम नगर में हंडकम्प मचा हुआ है और पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया ने फर्जी चल रहे मनरेगा कार्य के मस्टर रोल को जीरो किया है और जांच करके फर्जी भुगतान लेने वाले पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।