Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने वेदमंत्रों में जल सुरक्षा व संचय का संदेश दिया

बस्ती।जल को बचाना जितना जरूरी है उससे भी कही अधिक जरूरी है मीठे जल के स्तर को बचाये रखना। मीठे (पीने योग्य) जल से ही जीवन सम्भव है। जल शुद्ध करने के लिए हमें सबसे पहले वायु को शुद्ध करना होगा और वायु को शुद्ध करने के लिए यज्ञ सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। ये विचार जाने माने डेन्टिस्ट डॉ विनायक व कुशा जायसवाल के हैं। आर्य समाज द्वारा चलाये जा रहे कोरोना मुक्ति यज्ञ अभियान के अंतर्गत राजा बाज़ार बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताते हुए दोनों दंत चिकित्सकों ने भूजल संरक्षण के उपाय भी बताए। इस अवसर पर योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने कहा कि वेदमंत्रों में जल सुरक्षा व संचय का संदेश दिया गया है साथ में इसके प्रदूषण व अपव्यय से होने वाले नुकसान व संक्रमण के साथ आने वाली तमाम बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया गया है। इसलिए हमें नित्य प्राचीन वैदिक साहित्य का अध्ययन व मनन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य ने जानकारी दी कि दिनांक 19जुलाई को ब्लॉक रॉड बैरिहवा मुहल्ले में कोरोना मुक्ति यज्ञ का आयोजन विश्वनाथ शर्मा के नेतृत्व में किया गया है। इन यज्ञों के माध्यम से लोगों को कोरोना से जीतने का साहस प्रदान किया जा रहा है। ताकि कोरोना के हर वैरिएंट को हम परास्त कर सकें। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप कुमार त्रिपाठी, विपिन कुमार जायसवाल, प्रवीन जायसवाल, अदित्यवर्धन जायसवाल,वैभव जायसवाल, वीरेश कुमार सहित अनेक लोगों ने जागरूकता कार्यक्रम व यज्ञ में शामिल रहे।