Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

किसानों की सौ बीघा जमीन कटान की भेंट चढ़ गई

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल)बनकटी विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री सीवान में सरयू नहर खंड चतुर्थ के कट जाने से किसानों की लगभग100बीघा फसल पानी की भेट चढ़ गयी।किसानों ने पानी रोकने का प्रयास किया किंतु वे असफल रहे और उनकी फसल पानी की भेट चढ़ गयी।

पड़री निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वंशीधर पांडेय ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत के दक्षिण पूर्व सीवान में स्थित सरयू माइनर बाघापार रजवाहा के कट जाने से
योगेन्द्र नाथ पांडेय, अमित पांडेय, मुस्तफा, वशिष्ठ पांडेय, भदेश्वर पांडेय, बचनू पांडेय, अरविंद भास्कर, कमलेश पांडेय, लालमन पांडेय, राम आशीष पांडेय, अशोक पांडेय, इन्द्रमणी पांडेय, चन्द्रमणी पांडेय,विजय प्रकाश पांडेय सहित अन्य लोगों की सैकड़ों बीघा धान और गन्ने की फसल पानी भर जाने से नष्ट हो गयी है।किसानों ने बोरी में बालू भरकर दोनों तरफ कटी नहर के पानी को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।और उनकी फसल पानी की भेट चढ़ गयी।