उहापोह में दुर्गा पूजा आयोजक, गाइडलाइन जारी करे सरकार – नितेश शर्मा
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दुर्गा पूजा आयोजन के संबंध में सरकार से गाइडलाइन जारी करने का मांग किया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा नेता नितेश शर्मा ने बताया है कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके दुर्गा पूजा आयोजन के संबंध में उनका ध्यान आकृष्ट कराया है। अपने ट्वीट में भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी से कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल में दुर्गा पूजा के आयोजन संबंधी गाइडलाइंस शीघ्रता से जारी करने की कृपा करें। आयोजकों और श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर उहापोह है। आयोजन की तैयारी अभी से होती है, इसलिए लोग सरकार के निर्देशानुसार अपनी योजना बनाएं। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार दुर्गा पूजा आयोजकों एवं समितियों के लोगों का फोन आ रहा है कि इस बार दुर्गा पूजा आयोजन का क्या नियम कानून है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि विलंब आयोजन से संबंधित गाइडलाइन को जारी किया जाए जिससे लोग सरकार की मंशा के अनुरूप आगे की तैयारी करें।